12th में कम नंबर आने का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाई छात्रा, उठाया खौफनाक कदम

SHARE

करनाल : करनाल में बुधवार को परिवार में उस समय मातम छा गया जब दसवीं की छात्रा ने नहर में छलांग लगाकर अपनी जान दे दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोर की मदद से शव को नहर से बाहर निकाला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक छात्रा ने नहर में छलांग लगा आत्महत्या कर ली है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को गोताखोर की मदद से बाहर निकाला। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक छात्रा करनाल के शिव कॉलोनी में परिवार के साथ रहती थी। उसका बारहवीं क्लास की कल रिजल्ट आया था। जिसमें 2 सब्जेक्ट्स में कंपार्टमेंट आ गया था। जिस वजह से वह तनाव में आकर बीती शाम नहर में छलांग लगाकर जान दे दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।