पिटबुल डॉग का आतंक

1491
SHARE

करनाल।

करनाल में पिटबुल डॉग ने एक युवक पर हमला कर दिया। पिटबुल ने 30 वर्षीय युवक के प्राइवेट पार्ट को काट लिया। जिसके कारण युवक की हालत नाजुक बनी हुई है। उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

जानकारी के अनुसार करनाल के गांव बिजना का रहने वाला 30 वर्षीय करण गुरुवार सुबह अपने खेत में काम कर रहा था। खेत में गेहूं के फानो की तूड़ी बनाने वाली रीपर मशीन खड़ी हुई थी। जिसके नीचे पिटबुल कुत्ता बैठा हुआ था। करण जैसे ही मशीन के पास पहुंचा तो एकदम से पिटबुल ने उसके प्राइवेट पार्ट पर हमला कर दिया।

पीड़ित युवक के परिजनों ने बताया कि यह कुत्ता पिछले करीब 1 सप्ताह से गांव में घूम रहा था। इसने 2 दिन पहले भी एक व्यक्ति पर हमला किया था।आलम यह हो गया है कि अब गांव वाले घरों से बाहर निकलने से डर रहे थे। ऐसे में सभी गांव वालों ने फैसला लिया और सभी ने मिलकर इस कुत्ते को लाठियों से पीटकर मार दिया। उन्होंने कहा कि यह किसी राणा नाम के व्यक्ति का कुत्ता था।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal