ठग ने बच्चे से ठगे 1.30 लाख रुपए, इस चीज का दिया था लालच

SHARE

हरियाणा : अगर आप या आपका बच्चा ऑनलाइन गेम खेलता है तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। हरियाणा के रेवाड़ी जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक नाबालिग से ऑनलाइन गेम के जरिए ठगी की गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया है।

जानकारी के मुताबिक यह मामला धारूहेड़ा थाना क्षेत्र का है, जहां विपुल गार्डन सोसायटी में रहने वाली एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई। शिकायतकर्ता महिला ब्यूटी पार्लर चलाती हैं और उनके पति की कॉस्मेटिक की दुकान है। उनका बेटा जो 9वीं कक्षा में पढ़ता है, उसे आरोपी ने ऑनलाइन गेम के माध्यम से 20 दिनों में पैसे डबल करने का लालच दिया। इस झांसे में आकर नाबालिग ने घर से 1.30 लाख रुपये निकाल लिए। जब महिला ने अलमारी चेक की तो उन्हें पैसे गायब मिले। जब उसने अपने बेटे से पूछा तो उसने बताया कि सोसायटी में दुकान चलाने वाला विनोद कुमार उसे और दूसरे स्कूली बच्चों को ऑनलाइन गेम खिलाता है। बच्चों को पैसे डबल करने का लालच देता है। जो उसे भी पैसे 20 दिन में डबल करने का लालच देते हुए कॉइन खरीदने के लिए घर से पैसे लाने को कहा था। उसके बहकावे में आकर उसने यह राशि विनोद को दी थी। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। अब देखना यह होगा कि इसके साथ कितने लोग शामिल हैं।