चंडीगढ़: हरियाणा में कांग्रेस संगठन बनने को लेकर अटकलें तेज हैं. दरअसल, कांग्रेस का संगठन कब बनेगा इसका जवाब अभी तक साफ नहीं हो पाया है. हालांकि पार्टी ने पहले जुलाई के दूसरे सप्ताह तक जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की बात बेशक कही थी. बाद में यह बाद जुलाई अंत तक चली गई. लेकिन अब अगस्त में भी कांग्रेस संगठन बनने पर सीधा जवाब नहीं मिल पा रहा है.
कब होगी जिलाध्यक्षों की घोषणा?: हरियाणा कांग्रेस संगठन को लेकर दिल्ली में कई बार पार्टी हाईकमान की बैठक हो चुकी है. राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल से लेकर बड़े-बड़े लीडर बैठक में शामिल हो चुके हैं. बावजूद इसके अभी भी इस सवाल पर कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिल पाया है. अब उम्मीद जताई जा रही है कि अगस्त के दूसरे सप्ताह तक यह संगठन बन सकता है. जिलाध्यक्षों की सूची में हो रही देरी के पीछे क्या वजह है और अभी तक कांग्रेस में नेता प्रतिपक्ष भी नहीं बन पाया है. जबकि विधानसभा के मॉनसून सत्र की तारीख भी तय हो चुकी है. लेकिन कांग्रेस के पास अभी तक कोई स्पष्ट जवाब नहीं है.
नेता प्रतिपक्ष को लेकर क्या बोले सुरजेवाला?: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला से जब नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने का सवाल पूछा गया तो, उन्होंने सीएलपी चुनने पर कहा कि मैं पार्टी का एक कार्यकर्ता हूं. यह निर्णय मेरे अधिकारी क्षेत्र में नहीं है. लेकिन मैं इस बात को पार्टी प्रभारी हरिप्रसाद तक पहुंचा दूंगा. जिला अध्यक्षों की नियुक्ति अभी तक न होने पर उन्होंने कहा कि इसका फैसला भी उन्हें ही करना है.
कांग्रेस संगठन को लेकर कही ये बात: संगठन को लेकर खुद राहुल गांधी जी आए थे, मेरी जानकारी के मुताबिक वह प्रक्रिया जारी है. सुरजेवाला ने कहा कि मुझे विश्वास है कि राहुल गांधी जो कहते हैं, वह बात पूरी होती है. मुझे उम्मीद है कि 15 दिन से काम के वक्त में इसकी घोषणा हो जाएगी. हालांकि मुझे किसी ने यह बताया नहीं है और न ही मैं इसके लिए अधिकृत हूं. जो नेता इसकी प्रक्रिया में शामिल हैं, मुझे लगता है कि वह अगले 15-20 दिन के अंदर इसकी घोषणा कर देंगे.
राव दान का बीजेपी पर पलटवार: इधर कांग्रेस हाईकमान ने जिला अध्यक्षों की घोषणा को लेकर अभी तक तीन बार अपनी डेट लाइन चेंज नहीं की है. जब इसको लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेता राव दान सिंह से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इसको लेकर जो प्रक्रिया है, वह लगभग पूरी हो चुकी है. हाईकमान इस मामले में संज्ञान ले रहा है. संसद का सत्र चल रहा है. उसकी वजह से थोड़ा सा वक्त लग रहा है. मुझे लगता है कि संसद का सत्र होने के बाद इसकी घोषणा की जाएगी. बीजेपी, कांग्रेस संगठन और नेता प्रतिपक्ष नहीं चुने जाने पर लगातार विपक्ष को घेर रही है. इस पर राव दान ने कहा कि बीजेपी खुद तो राष्ट्रीय अध्यक्ष बना नहीं पाई है, तो हम पर क्या बात करते हैं.
क्या कहते हैं जानकार?: इसी को लेकर राजनीतिक मामलों के जानकारी नरेंद्र अवस्थी कहते हैं कि कांग्रेस पार्टी का इस पर अभी तक मंथन लगभग पूरा हो चुका है. जहां तक मेरी जानकारी है, तो उसको लेकर अभी राहुल गांधी को अंतिम फैसला लेना है. जैसे ही राहुल गांधी समय इसके लिए देंगे तो मुझे लगता है कि जिला अध्यक्षों की घोषणा के साथ-साथ नेता प्रतिपक्ष की भी घोषणा कांग्रेस पार्टी कर देगी.