यमुनानगर : यमुनानगर के मलिकपुर खादर निवासी महिला शमीम अहमद जो पिछले 2 साल से अपने बेटे फिरोज के साथ मिलकर स्मैक बेचने का काम कर रही थी महिला ने इस काम में पूरे इलाके में अपना नाम सुर्खियों में बटोर रखा था, लेकिन पुलिस को इस महिला के बारे में कानों कान खबर तक नहीं थी। जैसे ही एंटी नारकोटिक सेल को इस महिला के बारे में पता चला तो एक टीम का गठन होने के बाद पुलिस ने महिला के घर पर रेड की।
254 ग्राम समैक बरामद
पुलिस को देखते ही फिरोज तो मौके से भाग निकला, लेकिन महिला शमीम अहमद को समैक के साथ मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। महिला के पास से पुलिस ने मौके से ही तलाशी के दौरान 254 ग्राम समैक भी बरामद किया और यह सब जब हुआ तब एंटी नारकोटिक सेल टीम में महिला हेड कांस्टेबल और ड्यूटी मजिस्ट्रेट भी साथ थे। महिला इस स्मैक को कहां से लाती थी और कहां सप्लाई करती थी इस पूरे मामले में अब पुलिस पूछताछ कर रही है लेकिन बड़ी बात तो यह थी कि अधेड़ उम्र की यह महिला जिसकी उम्र 50 पार कर चुकी है वह बिना किसी डर के नशा बेच रही थी फिलहाल पुलिस ने महिला को तो गिरफ्तार कर लिया है और अब उसके बेटे की तलाश है। बता दें कि अब यमुनानगर में स्मैक जैसे नशे की सप्लाई महिलाएं आगे जाकर कर रही है जो कि पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती है। फिलहाल महिला शमीम अहमद का बेटा पुलिस की हिरासत में कब आता है यह देखने वाली बात होगी।