बिना डॉक्टरी सलाह के गर्भपात की गोलियां खाने से महिला की हालत बिगड़ी, एक गलती पड़ी भारी

SHARE

झज्जर : अवैध रूप से एक मैडीकल स्टोर से खरीदी गई गर्भपात की गोलियों से महिला को रक्तस्नाव हुआ तो उसी समय उसको सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उसके बाद ही पूरे मामले का भंडाफोड़ हुआ। मामला संज्ञान में आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मैडीकल स्टोर पर छापा मारकर न सिर्फ उसे सील कर दिया बल्कि आरोपी मैडीकल स्टोर संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार भी कर लिया।

सी.एम.ओ. डा. जयमाला ने बताया कि सिविल अस्पताल झज्जर में भर्ती गर्भवती महिला से पूछताछ के दौरान ही स्वास्थ्य विभाग को जानकारी मिली कि इसने गर्भपात की गोलियां खाई थीं।

उसने गांव तुम्बाहेड़ी के कपिल मैडीकोज से 800 रुपए में गर्भपात की गोलियां खरीदी थीं। उन्हीं के खाने के बाद उसकी हालत बिगड़ी। इसके बाद गठित टीम ने मरीज के बयान दर्ज किए और कपिल मैडीकोज तुम्बाहेड़ी जाकर कैमिस्ट शॉप संचालक रणबीर से पूछताछ की। छानबीन के दौरान कैमिस्ट शॉप के रिकॉर्ड में अनियमितताएं पाई गई।

टीम ने महिला के बयान दर्ज करने के बाद कपिल मेडिकोज पर छापेमारी की। जांच के दौरान रिकाॅर्ड में भारी गड़बड़ियां मिलीं। इसके बाद दुकान को तुरंत सील कर दिया गया और आरोपी केमिस्ट को पुलिस के हवाले कर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया। उस पर एमटीपी एक्ट, बीएनएस और ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज हुआ है।