बिहार से अंबाला तक सफर कर पहुंचा युवक, लेकिन अचानक पुलिस के हत्थे चढ़ा

SHARE

अंबाला  : अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन पर GRP पुलिस की टीम ने चेकिंग के दौरान एक नशा तस्कर को दबोच लिया। आरोपी के बैग से 6 किलो से अधिक गांजा बरामद किया गया। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान बिहार निवासी दीवाकर के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह यह नशीला पदार्थ बिहार से लेकर आया था और मोहाली में किसी व्यक्ति को देने वाला था।

GRP थाना प्रभारी हरीश कुमार ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर रेलवे स्टेशन पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि एक व्यक्ति नशीला पदार्थ लेकर जा रहा है। सूचना के आधार पर जब उस व्यक्ति की तलाशी ली गई, तो उसके बैग से बड़ी मात्रा में गांजा मिला।

पुलिस ने दीवाकर को गिरफ्तार कर जीआरपी थाने में पूछताछ शुरू की। पूछताछ के आधार पर मोहाली में रहने वाले एक और व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल पुलिस पूरे नेटवर्क की जांच कर रही है और आरोपियों से पूछताछ जारी है।