रोजगार नहीं मिलने के कारण परेशान था युवक, लगा दी नहर में छलांग

SHARE

करनाल : करनाल में एक युवक ने खुद ही अपने गले पर चाकू से वार कर नहर में छलांग लगा दी। युवक गुरुवार को पश्चिमी यमुना नहर में कूद गया, जिसका अभी तक कोई सुराग नहीं लगा। आसपास मौजूद लोगों ने युवक को बचाने की कोशिश की लेकिन तेज बहाव में बह गया। पुलिस और गोताखोर ने पहुंचकर सर्च ऑपरेशन शुरु कर दिया है।

जानकारी के अनुसार गांव महमुदपुर निवासी 35 वर्षीय अभिनव गुरुवार को अपनी Bike से यमुना नहर पर गया और वहां चाय के खोखे पर रखे चाकू से अपनी गर्दन पर कई वार किए। फिर घायल अवस्था में नहर में कूद गया। युवक को कूदते हुए देखकर आसपास के लोगों ने बचाने की कोशिश की लेकिन तेज बहाव में युवक बह गया। फिलहाल पुलिस और गोताखारों की टीम ने सर्ज ऑपरेशन शुरु कर दिया है। व

नौकरी ने मिल पर था परेशान

नहर में कूदे अभिनव के पिता सतपाल ने बताया कि अभिनव ने बीए कर रखी थी। उसके दोनों बड़े भाई ठीक काम कर रहे हैं। वहीं अभिनव को अभी तक कोई नौकरी नहीं सकी थी। उसकी उम्र 35 साल हो चुकी थी। कई बार नौकरी की कोशिश कर चुका लेकिन असफल रहा। सतपाल ने बताया कि नौकरी न मिल पाने के कारण अभिनव मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। उन्हें शक है कि इसी के चलते उसने ये कदम उठाया है।