करनाल : आज के जमाने भाई-भाई का दुश्मन बन जाता है लेकिन कुरुक्षेत्र के मथाना गांव में एक ऐसा भाई भी है जिसने बड़े भाई का सपना पूरा करने के लिए लाखों रुपए लगा दिए। कुरुक्षेत्र के मथाना गांव के रहने वाले साहिल ने सपना देखा था कि वह अपनी दुल्हन को हेलीकॉप्टर में ही घर लेकर आएगा, लेकिन साहित तो खेती बाड़ी करता है जिसके पास इतने पैसे नहीं थे कि वह अपनी शादी में हेलीकॉप्टर से जाता। वहीं ऑस्ट्रेलिया में अपने जीजा के साथ रहने वाले साहिल के छोटे भाई ने शादी और हेलीकॉप्टर का पूरा खर्च उठाया और अपने बड़े भाई का सपना पूरा किया।
बता दें कि कुरुक्षेत्र के मथाना गांव के रहने वाले साहिल की शादी करनाल के बजीदा जटान की रहने वाली निकिता के साथ हुई। करनाल के घोघड़ीपुर के निजी बैंकेट हॉल में एक शादी का आयोजन हुआ था। लड़की के परिवार में भी काफी खुशी देखने को मिली। कई लोग हेलीकॉप्टर के साथ सेल्फी क्लिक करते नजर आए। रीति रिवाज सम्पन्न हुए। वहीं दुल्हा-दुल्हन और उनके साथ तीन रिश्तेदार हेलिकाप्टर में बैठकर रवाना हो गए।
वहीं दूल्हे साहिल ने बताया कि उसका सपना था कि वह अपनी दुल्हन को हेलीकॉप्टर में लेकर आएंगे। ये सपना मेरे दादा जी का भी था कि हम हेलीकॉप्टर खरीदेंगे। मेरे दादा जी का हेलीकॉप्टर लेने का सपना तो पूरा नहीं हुआ लेकिन आज हेलीकॉप्टर में बारात लेकर यहां पहुँचे है। साहिल ने बताया मेरा छोटा भाई सिडनी में रहता है। मेरे जीजा जी भी सिडनी में ही है। वहां पर ट्रांसपोर्ट का काम करते हैं, मेहनत करते हैं जिसकी वजह से मेरा सपना आज पूरा हो पाया है। साहिल ने कहा कि आज में बहुत खुश हूं कि कई सालों का सपना आज मेरे छोटे भाई की वजह से सच हुआ है।