माता मंदिर में चोरी, दान पेटी टूटी और नकदी उड़ा ली गई; CCTV फुटेज आया सामने

SHARE

गुड़गांव : गुड़गांव में बेखोफ चोरों ने भगवान के घर को भी नहीं छोड़ा। चोरों ने प्रताप नगर स्थित दुर्गा माता मंदिर में देर रात चोरी की वारदात को अंजाम दिया और यहां दानपेटी तोड़कर इसमें रखी नकदी को चोरी कर लिया। पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सुबह जब पुजारी मंदिर में आए तो उन्होंने यहां दानपात्र टूटा देखा और इसकी सूचना पुलिस व मंदिर कमेटी को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

मंदिर के पुजारी अर्जुन शर्मा व संरक्षक गौरी शंकर वर्मा ने बताया कि देर रात को मंदिर के पुजारी मंदिर के कपाट बंद कर चले गए थे। देर रात को चोर मंदिर में दाखिल हुए और दानपात्र को तोड़ दिया और उसमें रखी नकदी ले गए। दानपात्र में करीब 80 हजार रुपए नकद थे। हैरानी की बात यह भी है कि इस मंदिर में चोरी की पहली वारदात नहीं बल्कि 5वीं वारदात है। उन्होंने बताया कि जब मंदिर के पुजारी व कमेटी के सदस्य सुबह मंदिर आए तो पूरे घटनाक्रम के बारे में पता लगा। यहां दानपात्र टूटा मिलने के साथ ही सामान भी बिखरा हुआ था। सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर आई और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने यहां लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को कब्जे में ले लिया है। मामले की जांच की जा रही है।