परिवार को बंधक बनाकर चोरी

110
SHARE

रोहतक।

खरकड़ा गांव में चोरों ने NGO संचालक के परिवार को बंधक बनाकर एक किलो चांदी, 10 तोले सोना और करीब एक लाख कैश चोरी कर लिया। परिवार ने बेटी की शादी के लिए घर में गहने रखे हुए थे। जिस समय चोरी हुई सभी सो रहे थे। चोरों ने उनके कमरे को बाहर से बंद कर घटना को अंजाम दिया।

डेल्टा फोर्म सोसाइटी के संचालक जयप्रकाश ने बताया कि उनका मकान NH-9 के पास है। रात को वह अपनी पत्नी मनीषा, बेटा हर्ष और बेटी प्रतिभा के साथ खाना खाकर करीब साढ़े 10 बजे घर के कमरे में सो गए थे। जिस कमरे में सोए थे, उसके साथ वाले कमरे की अलमारी और संदूक में आभूषण और कैश रखा हुआ था।

सुबह करीब 4 बजे जब वह उठा तो कमरे का दरवाजा बाहर से बंद था। बड़ी मुश्किल से उसने कमरे का दरवाजा खुलवाया। जब वे बाहर आए तो देखा कि साथ वाले कमरे का सारा सामान बिखरा हुआ था। जब सामान चेक किया तो पता लगा कि उसके घर से एक किलो चांदी, 10 तोले सोना और करीब एक लाख रुपए नकदी चोरी हुई है।

जयप्रकाश ने बताया कि वे दिन में ही किसी से 50 हजार रुपए उधार लेकर आए थे। क्योंकि धान की रोपाई के लिए मजदूर आने थे। उन्हें पैसे देने थे और खेती कार्यों के लिए अन्य खर्च की आवश्यकता थी। सभी रुपए लेकर चोर फरार हो गए।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal