एक प्रदर्शन ऐसा भी, जिसमें शामिल किया गया बैंड – बाजा और सरकार की अर्थी, जानिए पूरा मामला

SHARE

सोनीप: सोनीपत में आज तहसील और पीडब्ल्यूडी विभाग में भ्रष्टाचार के खिलाफ समाजसेवी और शहरवासियों ने अनोखे ढंग से प्रदर्शन किया है।सरकारी अधिकारियों की आंख खोलने के लिए आज शहर में प्रदर्शकारियों ने आगे बैंड -बाजा और पीछे सरकार का पुतले की अर्थी बनाकर कंधे पर रख कर छोटूराम धर्मशाला से लघु सचिवालय तक सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारी संजय ने बताया पीडब्ल्यूडी विभाग में किसी भी सड़क ऐसी नहीं जहां भ्रष्टाचार न किया गया हो और तहसील में कोई में भी कोई भी काम पैसे के बगैर नहीं होता है। इसी के विरोध में आज अनोखा प्रदर्शन किया गया हैं। वही चेतावनी भी दी गई है, अगर जल्द ही अधिकारियों ने कोई कड़ी कारवाई नहीं कि गई तो बड़ा आंदोलन भी किया जाएगा।