हरियाणा को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए सात शहरों में काम शुरू हो गया है। जल्द ही इन शहरों में आधुनिक तकनीकों की मदद से शहरों को सुविधा युक्त और अपराध मुक्त बनाया जाएगा।
हरियाणा को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए शहरी स्थानीय निकाय विभाग ने प्रोजेक्ट में सात शहरों को जोड़ा है। इसमें हिसार, पंचकुला, पानीपत, रोहतक, सोनीपत, अंबाला और यमुनानगर शामिल हैं। प्रोजेक्ट में शामिल होने के बाद इन शहरों में अपराध पर लगाम लगेगी, साथ ही नागरिक सुविधाओं पर भी नजर रखी जाएगी।
इस प्रोजेक्ट के तहत केवल हिसार में ही लगभग 150 करोड़ रुपए खर्च होगा। सुरक्षा के लिए इन सातों शहरों में 7000 से ज्यादा कैमरे लगाए जाएंगे। हिसार की बात की जाए, तो शहर के हर चौक, चौराहे, बाजार, मंदिर, मुख्य सड़क, शिक्षण संस्थान, सुरक्षा व्यवस्था आदि पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इस प्रोजेक्ट के तहत कमांड सेंटर के जरिए शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखी जाएगी।
प्रोजेक्ट की डीपीआर फाइनल करने के लिए स्थानीय निकाय विभाग हरियाणा की गुरुग्राम एजेंसी की दो सदस्यीय कंसल्टेंट टीम बुधवार को हिसार नगर निगम पहुंची। यहां नगर निगम, जनस्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण विभागों के साथ बैठक हुई। ये बैठक दोपहर तीन बजे से लेकर साढ़े पांच बजे तक चली।
इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर बनने से होंगे ये फायदे
- हिसार में इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर बनने से काफी सहूलियत होगी।
- इससे ट्रैफिक मैनेजमेंट एडवांस हो जाएगा। नागरिक सुविधाओं पर निगरानी रखी जा सकती है।
- सीसीटीवी से निगरानी रखी जाएगी इससे आपराधिक घटनाओं में कमी आएगी।
- चिकित्सकीय संसाधनों पर भी निगरानी रखी जा सकती है।
- कचरा प्वाइंट और कचरा निस्तारण केंद्रों पर नजर रखी जा सकेगी।
- शहर के नागरिकों के लिए आईसीसीसी केंद्र के डेस्क बोर्ड पर ऐप बनेगा। इसमें लोग अपनी प्रतिक्रिया दे सकेंगे।