जींद से गाड़ी चोरी करके मेरठ बेचने जा रहे थे, सोनीपत में पकड़े गए

SHARE

जींद। पुलिस ने जींद शहर से गाड़ी चोरी करके मेरठ बेचने जा रहे दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपित सोनीपत में वाहनों की जांच के दौरान गाड़ी से संबंधित दस्तावेज पेश नहीं कर पाए, जिसके चलते पुलिस ने गाड़ी को इंपाउंड कर दिया।

उसके बाद नंबर के आधार पर कार मालिक से संपर्क किया गया। जिससे पता चला कि गाड़ी चोरी की थी। पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार करने के बाद अदालत में पेश किया और जेल भेज दिया। आरोपितों के कब्जे से पुलिस ने गाड़ी के अलावा नंबर प्लेट, 32 इंच की एलईडी बरामद की है

आरोपितों की पहचान अजमेर बस्ती भिवानी रोड निवासी आशीष उर्फ सीता और विजय नगर निवासी आनंद के रूप में हुई है। शहर थाना में 29 जून को गाड़ी चोरी का मुकदमा दर्ज हुआ था।