चोरों ने गली में खड़े 4 ट्रैक्टर को बनाया निशाना, बैटरी लेकर हुए फरार

SHARE

यमुनानगर: जिले के हाफिजपुर गांव में देर रात चोरों ने ट्रैक्टर को अपना निशाना बनाया। अज्ञात चोरों ने गांव की गली में खड़े 4 ट्रैक्टर की बैटरी उतारकर अपने साथ ले गए। सुबह जब ट्रैक्टर मालिक ट्रैक्टर के पास गए तो उनके होश फाकता हो गए। ट्रैक्टर के पास जाकर देखा तो उनके बैटरी बॉक्स खुले थे और बैटरी बॉक्स से गायब थी। एक के बाद एक चार ट्रैक्टर की बैटरी चेक की तो सभी की बैटरी बॉक्स से चोरी हो चुकी थी।

पीड़ित ट्रैक्टर मालिक जाकिर ने बताया हम पिछले सात आठ साल से ट्रैक्टर गली में ही खड़े करते हैं लेकिन पहले कभी ऐसा नहीं हुआ। इस बार गली में खड़े कर ट्रैक्टरों की बैटरी चोर उड़ाकर ले गए। उन्होंने बताया कि चोरी हुई बैटरी की कीमत करीब ₹60000 है। ट्रैक्टर मालिक ने छछरौली थाना में बैटरी चोरी की शिकायत दी है और पुलिस से मांग की है कि जल्द से जल्द चोरों को पकड़ा जाए और उनकी बैटरी वापस कराई जाए।