बहादुरगढ़ : बहादुरगढ़ अनाज मंडी में स्थापित जैन समाज के भगवान पाश्र्वनाथ पांडुकशिला जैन मंदिर से लाखों का सामान चोरी हो गया है। अज्ञात चोर ने रात करीब 2 बजकर 55 मिनट पर पांडुकशिला का शीशा तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है। पांडुकशिला में स्थापित भगवान पाश्र्वनाथ की प्रतिमा पर लगे चांदी के छत्र, भगवान का सिंहासन और चांदी की कलश को चोर चुरा कर ले गया है।
चोर ने दानपात्र को तोड़कर उसमें रखा कैश भी चुरा लिया है। जैन समाज के लोग जब सुबह पूजा प्रक्षाल और जलाभिषेक के लिए पांडुकशिला मंदिर पर आए तो चोरी की घटना का पता लगा। समाज के लोग चोरी की घटना से बेहद नाराज है। पुलिस को भी घटना की सूचना दी गई है। पुलिस टीम ने सीसीटीवी और मौके के साक्ष्यों के आधार पर कार्यवाही शुरू कर दी है। लोगों का कहना है कि चोरी हुए सामान की कीमत तीन से चार लाख के बीच है। लोगों ने पुलिस प्रशासन से चोर को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।

















