लालबागचा राजा विसर्जन में चोरों का कहर, 100 मोबाइल और कई सोने की चेन चोरी

SHARE

हाल ही में अनंत चतुर्दशी मनाई गई और इस अवसर मुंबई में सभी ने अपने आराध्य भगवान गणेश को धूमधाम से विदाई दी. मुंबई के प्रसिद्ध लालबागचा राजा का विसर्जन समारोह इस साल भी काफी लोकप्रिय रहा. शनिवार को शुरू हुआ जुलूस धूमधाम से निकला और इसमें शामिल नागरिकों और कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भगवान गणेश पर पुष्प वर्षा की और ढोल-नगाड़ों के साथ बप्पा को विदाई दी.

इस बीच, लालबाग के राजा के विसर्जन के दौरान कुछ अप्रिय घटनाएं सामने आई हैं. विसर्जन जुलूस के दौरान चोरों ने लोगों को अपना शिकार बनाया. पुलिस सूत्रों के अनुसार, लालबागचा राजा के विसर्जन जुलूस के दौरान मोबाइल फोन चोरी की 100 से ज्यादा घटनाएं हुईं. कई लोगों ने इस संबंध में कालाचौकी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई, जबकि पुलिस ने आधिकारिक तौर पर अब तक 10 मामले दर्ज किए हैं.

चार चोरी हुए फोन जब्त कर लिए गए

इनमें से चार मामले सुलझा लिए गए हैं. चार चोरी हुए फोन जब्त कर लिए गए हैं. मोबाइल चोरी के मामले में अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है. मोबाइल चोरी ही नहीं, बल्कि सोने की चेन चोरी की वारदात भी बड़े पैमाने पर हुई है. चेन चोरी के मामले में अब तक दो सोने की चेन जब्त की गई हैं. चेन चोरी के मामले 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

लालबागचा राजा को 8 घंटे तक पानी में रहना पड़ा

इस मामले में आगे की जांच जारी है और अपराधियों की तलाश की जा रही है. लालबागचा राजा को नम आंखों से विदाई दी गई. इस साल लालबागचा राजा का विसर्जन समारोह उत्साह के साथ शुरू हुआ, लेकिन समुद्र में ज्वार-भाटे के कारण लालबागचा राजा को 8 घंटे तक पानी में रहना पड़ा. लालबागचा राजा के लिए एक विशेष अत्याधुनिक राफ्ट बनाई गई थी.

हालांकि, इस राफ्ट के कारण विसर्जन में देरी हुई. इसकी काफी आलोचना भी हुई. लालबागचा राजा के विसर्जन जुलूस में इस साल भी लोगों की भारी भीड़ उमड़ी. लालबाग से गिरगांव चौपाटी तक का सफर लगभग 32 से 35 घंटे का होता है. इस साल विसर्जन समारोह कई घंटों तक चला.