गुड़गांव: सिक्योरिटी गार्ड से फोन छीनकर भागे बदमाशों का ऐसा हाल हुआ कि अब वह जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं। सिक्योरिटी गार्ड ने जब अपने छीने हुए मोबाइल पर फोन किया तो अस्पताल स्टाफ ने उनके अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी दी। इस पर उन्होंने अस्पताल पहुंचकर स्टाफ को पूरी जानकारी दी और सदर थाना पुलिस को शिकायत देकर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
पुलिस को दी शिकायत में लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश के रहने वाले नीरज कुमार ने बताया कि वह गांव टीकरी सेक्टर-48 में िकराए पर रहते हैं और आईएलडी मॉल सेक्टर-47 में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते हैं। 27 अप्रैल को वह अपनी ड्यूटी समाप्त करने के बाद अपने घर जा रहा था। रात करीब साढ़े आठ बजे जब वह एसडी आदर्श स्कूल के पास पहुंचा तो बाइक पर आए तीन युवकों ने उसका मोबाइल छीन लिया और फरार हो गए।
आरोपियों ने उस वक्त तो मोबाइल बंद कर दिया था, लेकिन अगले दिन सुबह जब नीरज ने अपने मोबाइल पर फोन किया तो एक व्यक्ति ने फोन उठाया और बताया कि जिस व्यक्ति के पास यह फोन मिला है उन्हें यह फोन रोड एक्सीडेंट में घायल हुए युवकों के पास से मिला है। इसमें से एक की हालत गंभीर है और आईसीयू में भर्ती है। इस पर वह तुरंत ही बताए गए एक्रोपॉलिस अस्पताल पहुंच गया जहां से उसे इस बारे में पुलिस को सूचना देने के लिए कहा गया। सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस ने नीरज से शिकायत लेकर केस दर्ज कर दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।