हरियाणा : हरियाणा के उन किसानों के लिए राहत की खबर है जो धान की खेती हैं। अगर खेत में पानी भरा होगा तो किसान को धान काटने से पहले पानी निकलने का इंतजार नहीं पड़ेगा। हम इसलिए कह रहे हैं कि क्योंकि अब अन्नदाता पानी से भरे खेत में खड़ी धान की फसल की कटाई भी आसानी से कर सकेंगे और उन्हें किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। ‘हेडफीड कंबाइन हार्वेस्टर’ धान की फसल की जड़ से कटाई करेगा। जिससे किसानों की परेशानियां खत्म हो जाएंगी।
बताया जा रहा है कि यह मशीन धान को बिल्कुल जमीन से सटा कर काटती है। जिससे खेत में धान के अवशेष नहीं बचेंगे। इसके साथ ही मशीन धान निकालते समय चावल के दाने को नहीं तोड़ेगी। किसानों की खेत में पराली जलाने की समस्या भी खत्म हो जाएगी।
वहीं कंपनी मशीन की कीमत करीब 24 से 25 लाख रुपये तय करेगी। हालांकि कंपनी ने केंद्र सरकार से मशीन पर सब्सिडी के लिए आवेदन किया है। अगर केंद्र सरकार से सब्सिडी की स्वीकृति मिली तो80 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी। जिसके बाद यह मशीन किसानों को केवल 5 से 7 लाख रुपये में मिल सकती है।