राधिका की हत्या के बाद चर्चा में ये म्यूजिक वीडियो, एक साल पहले किया था शूट

SHARE

हरियाणा की टॉप टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की गुरुवार को पिता ने गोली मारकर हत्या कर दी। 25 वर्षीय राधिका पर पिता ने पीछे से कई गोलियां चलाईं। प्रारंभिक पूछताछ में पिता ने कहा कि वह चाहता था कि बेटी अपनी टेनिस अकादमी बंद कर दे, क्योंकि समाज में लोग ताने देते थे कि वह अपनी बेटी की कमाई पर निर्भर है। इसी बीच राधिका का एक म्यूजिक वीडियो भी सामने आया है, जिसके कारण पिता नाराज थे। चर्चा है कि पिता को बेटी का म्यूजिक वीडियो और सोशल मीडिया पर रील बनाना पसंद नहीं था। हालांकि पुलिस ने कहा है कि अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हत्या के पीछे वीडियो की वजह थी या नहीं।

गुरुग्राम के सेक्टर 57, सुशांतलोक में रहने वाली राधिका एक प्रतिभाशाली टेनिस खिलाड़ी थीं और कुछ समय से अपनी टेनिस अकादमी चला रही थीं। हत्या के बाद उनका एक म्यूजिक वीडियो भी वायरल हुआ, जिसमें वह अभिनय करती दिख रही हैं। यह वीडियो जीशान अहमद ने एलएलएफ के साथ प्रोड्यूस किया था, जिसमें एक्टर इनाम भी नजर आते हैं। शुरुआती जांच में म्यूजिक वीडियो और राधिका की सोशल मीडिया एक्टिविटी को घर के तनाव का एक कारण माना जा रहा है। गुरुग्राम पुलिस के पीआरओ संदीप कुमार ने कहा, “सोशल मीडिया पोस्ट भी घर में तनाव का एक कारण हो सकती है। पिता ने गुस्से में यह कदम उठाया। घर से हथियार बरामद किए जा चुके हैं।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राधिका का यह म्यूजिक वीडियो एक साल पुराना है, जिस पर पिता ने आपत्ति जताई थी और बेटी से सोशल मीडिया से रील हटाने को कहा था। हालांकि, पुलिस ने अभी तक कोई ठोस सबूत नहीं पाया है जो यह पुष्टि करे कि म्यूजिक वीडियो या सोशल मीडिया एक्टिविटी के कारण ही पिता-पुत्री के बीच विवाद हुआ था।