हरियाणा की सैनी सरकार गन कल्चर का बढ़ावा देने वाले गानों पर सख्त कार्रवाई कर रही है। इसी बीच बड़ी खबर सामने आई है। हरियाणा पुलिस की साइबर सेल ने गजेंद्र फोगाट का भी एक गाना यूट्यूब पर बैन करा दिया है। दरअसल, गजेंद्र फोगाट एक हरियाणवी सिंगर हैं और इसके साथ ही हरियाणा सरकार में पब्लिसिटी सेल के चेयरमैन और सीएम सैनी के OSD हैं
सरकार ने गजेंद्र फोगाट का ‘तड़कै पावेगी लाश नहर में’… गाने को बैन कर दिया है। इस गाने को अमित सैनी रोहतकिया के लिखा था और इस गाने को 20 सितंबर 2020 को यूट्यूब पर अपलोड किया गया था। इस गाने के अब तक 25 लाख 45 हजार 804 व्यूज थे। जिसके बाद गजेंद्र फोगाट को बड़ा झटका लगा है।
बता दें कि इससे पहले हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा और अमित सैनी रोहतकिया समेत कई सिंगर्स के गाने बैन किए है। गन कल्चर को बढ़ावा देने वाले अभी 30 से ज्यादा गाने बैन किए जा चुके हैं। मासूम शर्मा ने तो गजेंद्र फोगाट पर ही अपने गाने बैन कराने का आरोप लगाया था। साथ ही उन्होंने कहा था कि सरकार को फोगाट के गाने भी बैन करने चाहिए।