‘इस बार ईद पर बकरे की जगह बिट्टू बजरंगी को काट दो’…हरियाणा के युवक का Video Viral, जानें पूरा मामला

SHARE

फरीदाबाद: एनआईटी क्षेत्र के रहने वाले राजकुमार उर्फ बिट्टू बजरंगी को एक वायरल वीडियो के जरिये जान से मारने की धमकी दी गई है। बिट्टू ने आरोप लगाया कि वायरल वीडियो में युवक कह रहा है कि ईद पर बकरे की जगह बिट्टू बजरंगी को काट दो।

पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि सारन थाना पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गो रक्षा बजरंग फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार उर्फ बिट्टू बजरंगी ने ये शिकायत पुलिस को दी है।

शिकायत में कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक युवक बोल रहा है कि इस बार ईद पर बकरे की जगह बिट्टू बजरंगी को काट दो। साथ ही उसे काट कर कुत्तों को खिला दो। आरोप लगाया कि इस वीडियो में सीधे तौर पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है।