फरीदाबाद: दीपावली पर्व के लिए शहर-बाजार-घर दुल्हन की तरह सजे हुए हैं. जगह-जगह रोशनी ही रोशनी और जगमग नजारे हैं. दिवाली के मौके पर लोग घर सजाते हैं और तरह-तरह की लाइट लगाकर घर और मंदिर की शोभा बढ़ाते हैं. हरियाणा के फरीदाबाद में भी दिवाली की खूब रौनक लगी हुई है. सड़कें भी जगमगा रही हैं. फरीदाबाद मेयर प्रवीण जोशी बत्रा ने पहले ही कह दिया था कि शहर के जितने भी पब्लिक प्लेस हैं, खासकर सड़कों के चौराहे, पार्क इत्यादि जगहों पर लाइटें लगाई जाएंगी और उन्हें सजाया जाएगा.
पहली बार ऐसी दिवाली: ये पहली बार है, जब फरीदाबाद में इतनी शानदार दिवाली मनाई जा रही है. सभी लोग घरों में तो त्योहारों की खुशियां मनाते हैं, लेकिन सड़कें वीरान रहती हैं. लेकिन इस बार फरीदाबाद के अंदर सभी चौराहे हैं, जितने गोल चक्कर है या फिर पार्क हो या पब्लिक पैलेस हर जगह दिवाली के मौके पर मेयर प्रवीण बत्रा के आदेश के बाद नगर निगम की टीम ने लाइट की लड़ी लगाई है. जो देखने में अत्यंत सुंदर लग रहा है ऐसा लग रहा है मानो पूरे फरीदाबाद को दुल्हन की तरह सजाया हो.
दिवाली की धूम: दिवाली की रोशनी और खुशियों को दोगुना बढ़ाने के लिए मेयर ने ये फैसला लिया है कि इस बार दिवाली की रोशनी शहर के हर कोने में जगमग होनी चाहिए. फरीदाबाद में इस बार बड़ी ही धूमधाम से दिवाली मनाई जा रही है. वैसे तो हर साल दिवाली के लिए खास इंतजाम किए जाते हैं. लेकिन इस बार दिवाली काफी खास है. शहर की सड़कें, गली, मोहल्ले हर जगह दिवाली की रौनक है.

















