हवाई प्रशिक्षण ले रहे युवाओं से मिले उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला
भिवानी की चौ. बंसीलाल हवाई पट्टी पर चल रहा है फ्लाइट सिमुलेशन ट्रेनिंग सेंटर
भिवानी।
उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला वीरवार को स्थानीय चौ. बंसीलाल हवाई पट्टी भिवानी मेंं हवाई प्रशिक्षण ले रहे युवाओं से रूबरू हुए। उप मुख्यमंत्री ने प्रशिक्षणार्थियों से परिचय लिया और उनके प्रशिक्षण सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली। चौटाला वीरवार को स्थानीय चौ. बंसीलाल विश्व विद्यालय में आयोजित चार दिवसीय ऑल इंडिया अंतर विश्वविद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे। इसी दौरान वे हवाई पट्टी पर यहां प्रशिक्षण ले रहे युवाओं से मिले और उनको मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली। इस दौरान उपायुक्त आरएस ढिल्लो भी मौजूद रहे। ट्रेनिंग के लिए हवाई प्रशिक्षण के लिए तीन नए छोटे विमान उपलब्ध करवाए गए हैं। इनके खड़ा करने के लिए डिप्टी सीएम ने हैंगर बनाने को लेकर अधिकारियों को प्लान तैयार करने के आदेश दिए।
उल्लेखनीय है कि उप मुख्यमंत्री चौटाला के निर्देशानुसार ही भिवानी की चौ. बंसीलाल हवाई पट्टी पर विगत पांच-छह महीने से चौ. बंसीलाल हवाई पट्टी पर फ्लाइट सिमुलेशन ट्रेनिंग सेंटर संचालित है। यहां पर अपने देश के अलावा दूसरे देशों से भी युवा हवाई उड़ान भरने का प्रशिक्षण ले रहे हैं।
उप मुख्यमंत्री चौटाला ने प्रशिक्षण ले रहे युवाओं के साथ परिचय के दौरान कहा कि यहां पर हंैगर, ट्रेनिंग हॉस्टल और अन्य जरूरी संसाधन मुहैया करवाई जाएंगी। उन्होंने इसके लिए मौके पर मौजूद फ्लाइंग स्कूल के अधिकारियों को ले आऊट तैयार कर अमलीजामा करने के निर्देश दिए। उन्होंने हवाई पट्टी के विस्तारीकरण पर भी अधिकारियों से विस्तार से चर्चा की और जरूरी निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में युवाओं को हवाई प्रशिक्षण के लिए हर जरूरी सुविधाएं मुहैया करवाई जांएगी। श्री चौटाला ने स्टूडेंट से उनके खानपान व रहने की सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली। इस दौरान चौटाला ने प्रशिक्षण ले रहे युवाओं से पूछा कि वे प्रतिदिन कितने घंटों का प्रशिक्षण ले रहे हैं और उनको इस ट्रेनिंग में कुल कितने घंटों को प्रशिक्षण दिया जाना है।
इस दौरान प्रशिक्षण स्कूल के अधिकारियों ने चौटाला को बताया कि स्इस स्कूल में फिलहाल 17 विद्यार्थियों का दाखिला है। उनकी कक्षाएं दिल्ली में लगती हैं तथा वहीं पर परीक्षा आयोजित की जाती हैं। हवाई प्रशिक्षण एक साल में 200 घंटे का दिया जा रहा है।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal