सिरसा: पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के निर्देशानुसार साइबर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जिला की साइबर थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने टास्क पूरा कर मोटा मुनाफा कमाने के नाम पर एक व्यक्ति से करीब 2 लाख रुपये की ठगी करने के मामले में तीन युवकों को राजस्थान के जयपुर, भरतपुर और दौसा से गिरफ्तार किया है। पीड़ित की शिकायत पर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन सिरसा ने 19 फरवरी 2025 को ठगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस की विशेष टीम ने तकनीकी जांच और महत्वपूर्ण सुरागों के आधार पर तीनों आरोपियों को राजस्थान के जयपुर, भरतपुर और दौसा से काबू कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
साइबर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दिनकर यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अकिंत पुत्र दलीप सिंह निवासी नगलमतुरम, भरतपुर (राजस्थान), कर्मबीर मीना उर्फ लालू पुत्र हजारी लाल निवासी मिर्जापुर, करौली (राजस्थान) और कुलदीप पुत्र राजेश निवासी लवकेश कॉलोनी, स्वामी मधोपुर (वर्तमान में जगन्नाथपुरी कॉलोनी, जयपुर) के रूप में हुई है।
साइबर थाना प्रभारी के अनुसार, सिरसा निवासी अक्षित पुत्र नितिन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि कुछ दिन पहले उसके मोबाइल पर एक कॉल आई, जिसमें उसे किसी कंपनी से जुड़कर कम समय में मोटा मुनाफा कमाने का ऑफर दिया गया। कॉलर ने बताया कि उसे कंपनी के उत्पादों का फीडबैक देकर टास्क पूरा करना होगा और इसके बदले उसे अच्छा बोनस मिलेगा।
लालच में आकर अक्षित ने वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करवा लिया और लॉगिन आईडी बनाकर धीरे-धीरे करीब 2 लाख रुपये का निवेश कर दिया। जब उसने वेबसाइट से अपने पैसे निकालने का प्रयास किया, तो उसे अतिरिक्त 2 लाख रुपये जमा करने की मांग की गई। लगातार पैसों की डिमांड बढ़ने पर उसे शक हुआ और उसने साइबर थाना सिरसा में शिकायत दर्ज करवाई।