बिहार में नहीं जैश के तीनों आतंकी, नेपाल से भाग गए मलेशिया; पुलिस की जांच में हुआ खुलासा

SHARE

बिहार में जिन आंतकियों के प्रवेश करने की खबर ने पूरे राज्य में तनाव ला दिया था. इससे संबंधित एक राहत भरी खबर है. पुलिस मुख्यालय के अनुसार तीनों ही आतंकी बिहार में प्रवेश नहीं करके मलेशिया चले गए हैं. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर पंकज दराद ने बताया कि नेपाल के रास्ते बिहार में तीनों आतंकी की घुसने की खबर की जांच के बाद यह सामने आया है कि आंतकी बिहार मैं नहीं घुसे बल्कि नेपाल के रास्ते मलेशिया चले गए. इस खबर के बाद से बिहार पुलिस ने राहत की सांस ली है. हालांकि इससे पहले ये कहा जा रहा था कि तीनों आतंकी बिहार पहुंचे हैं, जिससे लोगों में डर का माहौल था.

बिहार पुलिस की तरफ से एक अलर्ट जारी किया गया था जिसमें बताया गया था कि नेपाल के रास्ते बिहार में तीन पाकिस्तानी आतंकियों की इंट्री हुई है. इस खबर ने पूरे पुलिस महकमा को हिला कर रख दिया था. पुलिस मुख्यालय स्तर पर पूरे बिहार में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया था. विशेष रूप से नेपाल से लगने वाले सीमावर्ती जिले में सुरक्षा व्यवस्था चौकस कर दी गई थी और एटीएस को एक्टिव कर दिया गया था.

तीनों आतंकी मलेशिया गए

हालांकि, पुलिस मुख्यालय इस बात की पड़ताल करने में लगातार जुटा रहा कि क्या वास्तव में जैश के तीन आतंकी नेपाल के रास्ते बिहार में दाखिल हुए हैं? अब जांच के दौरान अब यह बात सामने आई है कि ये तीनों पाकिस्तानी नागरिक जिनके पासपोर्ट भी सामने आये हैं. ये बिहार में इंट्री नहीं किए हैं. ये दुबई से नेपाल की राजधानी काठमांडू आए और फिर वहीं से मलेशिया चले गए.

बिहार में फैली थी दहशत

हालाकि उन्होंने इस बात से इंकार नहीं किया कि ये तीनों जैश के सदस्य हैं भी या नहीं? इसकी पुष्ट जानकारी अब तक नहीं आई है. लेकिन एडीजी ने यह दावा जरूर किया कि ये तीनों पाकिस्तानी नागरिक दुबई से काठमांडू होते हुए मलेशिया चले गए हैं. वहीं इस खबर के बाद बिहार पुलिस ने राहत की सांस ली है. आतंकियों के बिहार आने के बाद लोगों में दहशत थी.