फरीदाबाद में दम घुटने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत, एक की हालत गंभीर, AC फटने से हुआ हादसा

SHARE

फरीदाबाद: फरीदाबाद में कल देर रात एक घर में एसी फटने से आग लग गई. आग इतनी भयावह थी कि कुछ ही देर में धुंआ-धुंआ हो गया. धुंआ भरने से दम घुटने पर एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई. तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

दम घुटने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत

दरअसल, ये पूरी घटना फरीदाबाद के ग्रीन फील्ड क्षेत्र की है. यहां हाउस नंबर 787 में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की दम घुटने से मौत हो गई. मकान के बाहर लगे एसी फटने से रविवार रात करीब 3:00 के आसपास आग लग गई. आग लगने से आस-पास धुंआ-धुंआ हो गया. इससे घर के अंदर दम घुटने से पति, पत्नी और बेटी की मौत हो गई है. वहीं, बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है.तीनों मृतकों के शवों को सिविल अस्पताल के मोर्चरी में ग्रीनफील्ड कॉलोनी चौकी ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

बेटे की हालत गंभीर

वहीं, इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को सूचना दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो आग पहले मंजिला पर लगी थी. वहीं, आग का धुंआ से दम घुटने पर दूसरे मंजिला पर रहने वाले एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि दूसरे कमरे में सोया हुआ बेटा मदद के लिए बाहर निकला, तब तक उसकी हालत और खराब हो गई. स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है. फिलहाल उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.