भिवानी। गांव धनाना निवासी रिंकू जांगड़ा की हत्या मामले में पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए मुंढाल चौकी इंचार्ज के नेतृत्व में तीन टीमें गठित की हैं। टीमें आरोपियों का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही हैं और झज्जर जिले में भी दबिश दी जा रही है। वहीं मृतक रिंकू का मोबाइल फोन ग्रामीणों को वारदात स्थल से 500 मीटर दूर जलघर के गेट के पास मिला।
दरअसल गांव धनाना में शुक्रवार रात एक महिला के साथ तीन साल पहले सहमति संबंध में रहे युवक रिंकू जांगड़ा की रॉड और लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक रिंकू जांगड़ा 30 वर्षीय राजमिस्त्री था। मृतक के भाई संजय ने प्राथमिकी दर्ज कराई कि रिंकू शुक्रवार रात करीब आठ बजे पड़ोस में रहने वाले दोस्त सुनील उर्फ सोनू के घर खाना खा रहा था। उसी समय गांव के युवक ने मोबाइल पर कॉल कर किसी काम के बहाने रिंकू को घर से बाहर बुलाया पर सुनील ने उसे रोक दिया। खाना खाने के बाद रिंकू अपने घर चला गया। इसके बाद युवक ने फिर से कॉल की तो रिंकू बाहर चला गया।
विक्की ने रिंकू को गांव के मंदिर के पास से बाइक पर बैठाकर धनाना से बडेसरा जाने वाले मोड़ पर ले जाया जहां पहले से मौजूद पांच-छह युवकों ने उस पर रॉड और लाठी-डंडों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। रिंकू को पीजीआई रोहतक में उपचार के लिए ले जाया गया जहां देर रात उसने दम तोड़ दिया। जांच अधिकारी अनिल ने बताया कि आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की तीन टीमें गठित की गई हैं और जल्द ही सभी आरोपी गिरफ्तार किए जाएंगे।