थानेसर : बीती रात एक नन्हें बच्चे व उसके पिता को जहरीले सांप ने डस लिया जिससे करीब 3 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई जबकि पिता की हालत गंभीर है। जानकारी के मुताबिक गांव लुखी के समीप डेरा उदासीन फार्म में एक कच्चे मकान में जमीन पर पूरा परिवार सो रहा था।
इस दौरान रात्रि लगभग 1 बजे घर में घुसे कॉमनक्रेट सांप ने बेलदार राजेश (30) व उसके 3 वर्षीय पुत्र को डस लिया। दोनों को पड़ोसियों की मदद से तुरन्त निजी अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित किया जबकि उसके पिता की हालत गम्भीर है। इस दौरान मौके पर स्नेकमैन गुलशन को बुलाया गया किन्तु ग्रामीणों ने सांप को काबू कर लिया था।