भिवानी, बारात में आए तीन युवकों की पानी की डिग्गी में डूबने से मौत

1712
SHARE

भिवानी।

बीती देर रात तीन युवकों की गांव सिंघानी के पास एक किसान के खेत में बनी पानी की डिग्गी में तीन युवकों की डूबकर मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। तीनों युवक राजस्थान के चुरू जिला सादपुरा गांव से सिंघानी बारात में आए थे। मंगलवार देर रात तीन युवकों की पानी में डूबने की मौत हो जाने की सूचना के बाद लोहारू थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों के शवों को कब्जे में लेकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए लोहारू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के शव गृह में रखवा दिया और घटना की सूचना परिजनों को दे दी है।

जानकारी के अनुसार बीते दिवस सिंघानी में किसान नेता रामपाल की दो पुत्रियों की शादी थी। जिसमें राजस्थान के चूरू जिले के सादपुरा गांव से बारात आई हुई थी। लोगों के अनुसार बारात का ढुकाव होने के बाद जहां बाराती वापसी की तैयारी कर रहे थे।

हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal