पानी आपूर्ति सुधारने को शहर में चार नए बूस्टर, पुरानी मशीनरी होगी अपग्रेड

SHARE

भिवानी। अब नए मेडिकल कॉलेज और हांसी रोड की देवनगर कॉलोनी के अलावा उत्तम नगर व डाबर कॉलोनी के लिए अलग से चार नए बूस्टर बनाए जाएंगे। पुराने जलघर में दस एमएलडी क्षमता का वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बनेगा। रोहतक रोड के निनान जलघर में भी दो आरसीसी पैटर्न पर नए टैंक निर्माण होंगे। इन नए निर्माणों से न केवल शहर में पेयजल आपूर्ति का दायरा बढ़ेगा बल्कि नहरी पानी भंडारण क्षमता में भी वृद्धि होगी।

जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग शहरी पेयजल शाखा 235 करोड़ के बजट से शहर के बूस्टिंग स्टेशनों पर करीब 35 साल पुरानी पंपिंग मशीनरी को अपग्रेड और बदलने का काम करेगा। इसके अलावा पानी की लाइनों का विस्तार भी किया जाएगा। भिवानी में तीन खंडों में मेडिकल कॉलेज का निर्माण हुआ है। इन बहुमंजिला इमारतों में लाखों लीटर पानी की रोजाना खपत की पूर्ति के लिए अब अलग से बूस्टर बनाया जाएगा। करीब चार दशक पहले आबाद हुए हांसी रोड देवनगर कॉलोनी के लिए भी अलग बूस्टर बनेगा।

वहीं उत्तम नगर और डाबर कॉलोनी के लिए भी नए बूस्टिंग स्टेशन तैयार किए जाएंगे। फिलहाल इन इलाकों में पानी की आपूर्ति नजदीकी बूस्टिंग स्टेशनों या सीधे जलघर से हो रही है। नए बूस्टर बनने के बाद टेल तक पानी की आपूर्ति और नए इलाकों में लाइन विस्तार संभव होगा। पुराने जलघर में दो नए आरसीसी टैंक निर्माण के साथ-साथ दस एमएलडी क्षमता का वाटर ट्रीटमेंट प्लांट तैयार किया जाएगा। शहर के कई बूस्टिंग स्टेशनों में पंपिंग क्षमता कम होने के कारण आपूर्ति प्रभावित होती थी लेकिन नए बूस्टरों के निर्माण के बाद पूरे इलाके में पर्याप्त पानी की सप्लाई सुनिश्चित होगी।

निनान जलघर से जुड़े हैं बूस्टर

शहर के रोहतक रोड निनान जलघर से जुड़े छह बूस्टिंग स्टेशन हैं डिफेंस कॉलोनी बूस्टर, बैंक कॉलोनी बूस्टर, एमसी कॉलोनी बूस्टर, विकास नगर बूस्टर, डोभी तालाब बूस्टर और ढाणा रोड बूस्टर। इनसे रोहतक रोड सहित दादरी और ढाणा रोड की कॉलोनियों में पानी की आपूर्ति होती है। पुराना जलघर विद्या नगर बूस्टर, लोहड़ बूस्टर, डीसी कॉलोनी बूस्टर के अलावा पुराने शहरी दायरे की पेयजल आपूर्ति करता है। डाबर जलघर से दादरी रोड बूस्टर, हनुमान ढाणी बूस्टर, लाजपत नगर बूस्टर, टीआईटी बूस्टर, लेबर कॉलोनी बूस्टर, बीटीएम बूस्टर, बंसीलाल पार्क बूस्टर, दुर्गा कॉलोनी बूस्टर और पीपलीवाली जोहड़ी बूस्टर जुड़े हैं। पुराने जलघर से पतराम गेट बूस्टर, खाकी बाबा बूस्टर, रामगंज मोहल्ला बूस्टर, न्यू हाउसिंग बोर्ड बूस्टर, अनाज मंडी बूस्टर, जीतुवाला जोहड़ बूस्टर और नेहरू पार्क बूस्टर के माध्यम से पानी की आपूर्ति दी जा रही है। इसी के तहत अब शहर में चार नए बूस्टर भी बनाए जाएंगे।

जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग शहरी पेयजल शाखा द्वारा शहर के चार नए बूस्टर बनाए जाएंगे। ये बूस्टर जलघर परिसर में स्थापित किए जाएंगे और इनके लिए अलग से ढांचागत सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। जल्द ही इन बूस्टरों के निर्माण के टेंडर की प्रक्रिया शुरू होगी। फिलहाल शहर के पुराने बूस्टरों को भी अपग्रेड किया जाएगा। इसके बाद शहरी दायरे में पेयजल आपूर्ति नियमित रहेगी और लीकेज की समस्या से काफी हद तक निजात मिलेगी।