भिवानी। जिले के राजकीय एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों में पढ़ने वाले अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग ए और बीपीएल श्रेणी के पात्र छात्र-छात्राओं के लिए छात्रवृत्ति से संबंधित तृतीय तिमाही का डाटा आज अंतिम तिथि तक वन स्कूल एप पोर्टल पर अपडेट करना जरूरी है। महानिदेशक मौलिक शिक्षा ने निर्देश दिए हैं कि यदि कोई विद्यालय मुखिया समय पर डाटा अपलोड नहीं करता है तो विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति का लाभ नहीं मिलेगा और इसके लिए विद्यालय प्रमुख जिम्मेदार होंगे। विभाग ने स्पष्ट किया है कि अब छात्रवृत्ति केवल नियमित रूप से स्कूल आने वाले विद्यार्थियों को ही दी जाएगी।
कक्षा के अनुसार तय की गई है छात्रवृत्ति राशि
अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग ए, पिछड़ा वर्ग बी और बीपीएल श्रेणी के विद्यार्थियों के लिए वर्गवार वित्तीय सहायता इस प्रकार है। कक्षा 1 से 5 तक पढ़ रहे छात्रों के लिए लड़कों को 100 रुपये प्रति माह और लड़कियों को 150 रुपये प्रति माह दी जाएगी। कक्षा 6 से 8 तक पढ़ने वाले छात्रों के लिए लड़कों को 150 रुपये और लड़कियों को 200 रुपये प्रति माह छात्रवृत्ति दी जाएगी। कक्षा 9 से 12 में सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए लड़कों को 250 रुपये और लड़कियों को 400 रुपये प्रति माह छात्रवृत्ति मिलेगी। वहीं, कक्षा 9 से 12 में विज्ञान वर्ग के छात्रों के लिए लड़कों को 400 रुपये और लड़कियों को 600 रुपये प्रति माह छात्रवृत्ति दी जाएगी।
विभाग ने सभी स्कूलों को निर्देश दिए हैं कि वे समय रहते पात्र विद्यार्थियों की सूची तैयार कर सत्यापित डाटा पोर्टल पर अपलोड करें ताकि मेधावी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति का लाभ बिना किसी विलंब के मिल सके।

















