हरियाणा में CET Exam का आज अंतिम दिन, पहली शिफ्ट के लिए एंट्री शुरु…10 बजे शुरू होगा पेपर

SHARE

हरियाणा  : हरियाणा में सीईटी परीक्षा का आज दूसरा दिन है। दूसरे दिन की पहली शिफ्ट के पेपर के लिए एंट्री शुरू हो गई है। पेपर 10 बजे शुरू होगा, जो 11.45 बजे तक चलेगा। जबकि दूसरी शिफ्ट का पेपर 3 बजे शुरू होगा। पहले दिन सीईटी की परीक्षा शांतिपूर्वक तरीके से हुई।  पहले दिन दोनों शिफ्टों में करीब 6 लाख 70 हजार अभ्यर्थियों ने एग्जाम दिया। वहीं आज दूसरे दिन की पहली शिफ्ट के लिए भी परीक्षार्थी रवाना होने शुरू हो गए हैं।

दादरी से रवाना हुए परीक्षार्थी 

चरखी दादरी : चरखी दादरी में परीक्षार्थी CET परीक्षा के दूसरे दिन रोडवेज और स्कूल बसों से रवाना होने शुरु हो गए हैं।  रोडवेज विभाग द्वारा  हेल्प डेस्क बनाये गए हैं। दादरी में पांच स्थानों से बसें चलाई गयी हैं। बस दादरी से नारनौल और महेन्दरगढ़ परीक्षा केंद्रों तक परीक्षार्थियों को पंहुचाएंगी।

पहले दिन के CET परीक्षा से जुड़े Update

सोनीपत में बीते दिन पहले दिन की सीईटी परीक्षा देने जा रही परीक्षार्थी महिला की हादसे में मौत हो गई। इस हादसे में महिला परीक्षार्थी का पति, बच्ची व अन्य घायल बताए जा रहे हैं। हादसा खरखौदा में नेशनल हाईवे 334 बी पर ड्रेन नंबर 8 के पास हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे।

हिसार में एक सिख युवक मिलनवीर को पुलिस ने कड़ा पहनकर परीक्षा केंद्र में जाने से रोक दिया गया। पुलिस कर्मियों ने उसे कृपाण ले जाने की तो परमिशन दे दी लेकिन कड़ा उतारने को कह दिया। इसके बाद विरोध हुआ तो उसे एंट्री दे दी गई।

पंचकूला में गलत सेंटर में पहुंचे परीक्षार्थी की DCP ने मदद की। परीक्षा शुरु होने का समय 3:15 का था लेकिन प्रवेश द्वार 2:30 बजे बंद होना था और अभ्यर्थी के पास 5 से 7 मिनट ही शेष थे। स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए डीसीपी ने बिना समय गंवाए अपनी एस्कॉर्ट वाहन में तैनात पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए कि वे अभ्यर्थी को उसके असली परीक्षा केन्द्र तक शीघ्रता से पहुंचाएं। पुलिस की तेज कार्रवाई और मानवीय पहल के चलते छात्र समय रहते अपने सही परीक्षा केन्द्र पर पहुंच गया और परीक्षा में सम्मिलित हो सका।