मंडी में 2 रुपये किलो बिक रहा टमाटर, कम दाम से किसानों में निराशा

1
SHARE

करनालः टमाटर के भाव कम मिलने से किसान काफी परेशान नजर आ रहे हैं। करनाल के गांव पधाना की टमाटर मंडी में किसान टमाटर का भाव कम मिलने के निराश नजर आए। मंडी में टमाटर बेचने पहुँचे किसानों ने कहा 2 रुपये किलो तक टमाटर बिक रहा है।

करनाल के गांव पधाना की टमाटर मंडी में अपने टमाटर की फसल लेकर पहुंचे किसान ने बताया कि मैं टमाटर की 42-66 हाई ब्रीड फसल लेकर पहुंचे है। इसे एक किले की लागत एक लाख रुपये आती है और मंडी में 2 रुपए किलो बिक रहा है। मंडी में एक ट्राली क्रेट बेचने आए हैं 8200 रुपये की लेकर आई है। केवल 4400 रुपये में ट्राली बिकी है। एक टमाटर की एक क्रेट 6500 रुपये में बिक रही है। किसान के खरचे भी पूरे नहीं होते हैं। पढ़े लिखे हैं देख लो हमारा क्या हाल हो गया। डिप्लोमा डिग्री और कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी का टॉपर भी हूं।

अन्य किसान ने कहा कि मंडी में टमाटर की फसल लेकर पहुंचे थे। पूरे सीजन में टमाटर का बहुत बुरा हाल रहा। अब 2 रुपये किलो भी टमाटर नहीं बिक रहा है। किसान ने कहा कि जब टमाटर के दाम बढ़ते हैं, तब संसद तक बात चली जाती है। लेकिन अब की बार टमाटर के वो हालात है कि 2 रुपये किलो टमाटर बिक रहा है। कई किसान अपनी टमाटर की फसल को खेतों में भी बहा रहे हैं।

किसान ने कहा कि पिछले साल के मुकाबले किसानों के पास अगली फसल के पैसे भी नहीं है। अबकी बार फसल से लेवर के पैसे भी नहीं निकल पा रहे हैं। अगर लेवर की दिहाड़ी 250 रुपये है लेकिन उनकी एक क्रेट 50 रुपये में बिक रही है।