ट्रैक्टर मार्च टला, लोहारू में किसानों का महापड़ाव जारी रहेगा

SHARE

लोहारू। संयुक्त किसान मोर्चे द्वारा लोहारू उपमंडल कार्यालय में जारी अनिश्चितकालीन महापड़ाव के 173वें दिन किसान नेताओं ने आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी। किसान नेता जय सिंह गिगनाउ ने बताया कि 9 जनवरी को भिवानी उपायुक्त कार्यालय में प्रस्तावित संयुक्त किसान मोर्चे का ट्रैक्टर मार्च फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि उसी दिन चंडीगढ़ में सरकार के साथ संयुक्त किसान मोर्चे की अहम बैठक प्रस्तावित है। इसे ध्यान में रखते हुए आगामी घोषणा तक ट्रैक्टर मार्च को टालने का निर्णय लिया गया है।

जय सिंह गिगनाउ ने स्पष्ट किया कि लोहारू में चल रहा महापड़ाव पहले की भांति जारी रहेगा और किसान अपने विरोध-प्रदर्शन को जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि किसान संगठन अपनी मांगों के लिए दृढ़ हैं और किसी भी परिस्थिति में शांतिपूर्ण प्रदर्शन जारी रहेगा। इस अवसर पर अखिल भारतीय किसान सभा के नेता कर्ण सिंह जैनावास और मीर सिंह ओबरा ने कहा कि जलभराव से हुए भारी नुकसान की भरपाई को लेकर सात जनवरी को बवानीखेड़ा, तोशाम और भिवानी तहसीलों के किसान अखिल भारतीय किसान सभा के बैनर तले उपायुक्त कार्यालय भिवानी पर अपना मांगपत्र सौंपेंगे।

किसानों ने यह भी कहा कि ट्रैक्टर मार्च स्थगित होने के बावजूद उनकी मांगों को सरकार तक पहुंचाना प्राथमिकता है और वे आगामी बैठक के परिणामों के आधार पर आगे की रणनीति तैयार करेंगे।