बवानी खेड़ा में ट्रैक्टर-ट्राली का एक्सीडेंट:महिला ने मौके पर तोड़ा दम

73
SHARE
बवानी खेड़ा।
बवानी खेड़ा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव बलियाली में मुख्य रोड पर ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ने से ट्रेक्टर-ट्राली पलट गए। जिसमें एक महिला ने मौके पर दम तोड़ दिया l एम्बुलेंस व अन्य वाहन के माध्यम से नागरिक अस्पताल लाया गया। जहां उनका उपचार किया व गंभीर को भिवानी रेफर कर दिया गया।
ट्रैक्टर का अचानक बिगड़ा संतुलन
बताया जाता है कि घटना सोमवार सुबह लगभग साढ़े आठ बजे की है। बलियाली से ट्रैक्टर-ट्राली में सवार होकर महिलांए खेत में मजदूरी के लिए जा रही थी। जिसमें 5 महिलाएं ट्रेक्टर में चालक संग व 5 महिलाएं ट्राली में बैठी थी। बलियाली बवानी खेड़ा मार्ग पर शराब ठेके के समीप ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया और रोड़ के साथ टैक्टर-ट्राली पलटते हुए खेतों में जा गिरे।
मृतक शीला एक्सीडेंट के दौरान वाहन के नीचे दब गई। जिससे हेड इंजरी होने से उसकी मौके पर मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और बयानों में जुट गई। इस बारे में थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, एक्सीडेंट की जांच की जा रही है।
इस बारे में नागरिक अस्पताल के चिकित्सक साहिल ने बताया कि शीला की हेड इंजरी के कारण मौत हो गई है, सुरेश देवी, निर्मला, सुनील को भिवानी रेफर किया गया है। बाकी घायलों का प्राथमिक उपचार चल रहा है।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे Subscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal