रोहतक रोड पर गांव झरोठ टोल प्लाजा के पास ट्रैक्टर-ट्राली और कार में टक्कर हो गई। इस टक्कर में कार सवार एसआई की मौत हो गई। वह ड्यूटी से घर लौटते समय हादसे का शिकार हुए हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बता दें एसआई इमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल पर तैनात थे।
जानकारी के अनुसार झज्जर जिले के गांव पासौर हॉल झज्जर के सुभाष नगर निवासी एसआई रामनिवास (55) सोनीपत थाना सदर में ईआरवी पर तैनात थे। वीरवार देर रात ड्यूटी पूरी करने के बाद वह कार में सवार होकर घर लौट रहे थे। तभी गांव झरोठ टोल प्लाजा से आगे पहुंचे तो उनकी कार ट्रैक्टर-ट्राली में टकरा गई।
इस टक्कर में रामनिवास बुरी तरह से घायल हो गए। उन्हें खरखौदा के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत के चलते पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। परिजनों ने उन्हें रोहतक के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई। हादसे की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।