व्यापारियों का फूटा गुस्सा,SP के आश्वासन के बाद खोली दुकानें

135
SHARE

भिवानी।

चोरों द्वारा चुराए गए सामान की बरामदगी व उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग को लेकर भिवानी व्यापारमंडल के आह्वान पर व्यापारियों ने अपनी दुकानें पूर्ण रूप से बंद कर रोष जताया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता भिवानी व्यापारमंडल के प्रधान जेपी कौशिक व राय सिंह सिंगला कर रहे थे।
इससे पहले व्यापारियों ने यहां सिटी थाने के पास लक्ष्मी साडिज के यहां बैठक का आयोजन किया गया और फैसला लिया कि जब तक चोरों द्वारा लूटे गए सामान की बरामदगी व उनके खिलाफ कार्यवाही नहीं होती है तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। व्यापारियों के उग्र रूप को देखते हुए भिवानी के विधायक घनश्याम सर्राफ, कांग्रेस की पूर्वमंत्री किरण चौधरी, किसान नेता कमल प्रधान, कामरेड ओम प्रकाश, किसान संगठन जोगेंद्र तालू, प्रधान सुखदेव, का. रवि खन्ना व 65 चौक चोराहों के प्रधानों ने भी उनके इस आंदेालन का समर्थन किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक वरूण सिंगला भी मौके पर मौजूद थे।
बैठक में बोलते हुए विधायक घनश्याम सर्राफ ने तीन दिन का समय मांगा उन्होंने पुलिस अधीक्षक को व्यापारियों के सामने ही कहा कि वे जल्द से जल्द उक्त मामले में कार्यवाही करते हुए चोरों को गिरफ्तार करे व व्यापारियों के पैसे बरामद किये जाए। इस पर व्यापारियों ने कहा कि अगर 23 दिसंबर तक कार्यवाही नहीं हुई तो वे सामाजिक संगठनों व व्यापारियों के साथ बैठक कर फिर से आंदोलन करने पर बाध्य हो जाऐंगे। जिसकी जिम्मेवारी प्रशासन की होगी।
पूर्व मंत्री किरण चौधरी ने कहा कि शहर में अजारकता का माहोल बना हुआ है। आए दिन चोरी, डकैती, लूटमार, छीनाझपटी की घटनाएं बढ़ती जा रही है। चोर बेखौफ होकर दुकानों में सेंधमारी करते हैं। आज बेरोजगारी का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। बेरोजगारों की बड़ी फौज खड़ी होती जा रही है। आज दूसरा व तीसरा आदमी बेरोजगार होकर घूम रहा है। उन्होंने कहा कि वे व्यापारियों के साथ है प्रशासन जल्द से जल्द चोरों को गिरफ्तार करे व व्यापारियों को सुरक्षा प्रदान करे।
ये था मामला
गत 15 दिन पहले नया बाजार व किरोड़ीमल मंदिर के पास चोरों ने दुकान पर चोरी कर लाखों रूपयों का सामान ले गए इसके बाद अन्य दुकानों में भी चोरों ने सेंधमारी कर नगदी व अन्य सामान पर अपना हास्थ साफ किया। इसके बाद व्यापारियों ने पास के थाने में जाकर चोरों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। इससे क्षुब्ध व्यापारियों ने अपनी आवाज उठाई।
इस अवसर पर नगर व्यापार मंडल के प्रधान भानू प्रकाश, रेडीमेंट आरसी प्रधान, घंटाघर प्रधान अतूल रोहिल्ला, दवाई एसो. प्रधान देवराज महता, दादरी गेट प्रधान राज कुमार नागर, रोहतक गेट प्रधान विकास शांडिल्य, फैंसी चौक प्रधान अंकित तंवर, राय चंद सिंगला, पवन गर्ग दीपक केडिया, सुमित केडिया, नितेश गोयत, बिटटू केडिया, राज कुमार कबाड़ी, मडडू तंवर, ओम प्रकाश, प्रवीण नारंग, नंदकिशोर अग्रवाल, अंकुर कौशिक, पूर्व चेयरमैन प्रदीप कौशिक, चेयरमैन भवानी प्रताप ने भी व्यापारियों का समर्थन किया।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिककरे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal