चोरों की गिरफ्तारी न होने पर व्यापारियों ने दुकानें बंद कर जताया रोष

363
SHARE

भिवानी।

चोरों द्वारा दुकानों में चोरी किए गए सामान की बरामदगी की मांग को लेकर व्यापारी व अन्य संगठनो के पदाधिकारी लामबद्ध होते हुए कपड़ा मार्केट, सराय चौपटा, किरोड़ीमल मंदिर, बिचला बाजार, बिजली घर गेड तक दुकानों को बंद किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस प्रशासन के खिलाफ रोष जताया। इसके बाद व्यापारियों के उग्र रूप को देखते हुए पुलिस मौके पर पहुंची। जहां पर डीएसपी अपने दल बल सहित पहुंचा उन्होंने व्यापारियों से मंगलवार यानी 19 दिसंबर तक समय मांगा। उन्होंने कहा कि वे व्यापारियों के चुराए गए सामान व चोरों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करेंगे। इसके बाद व्यापारियों ने अपनी दुकानें खोलते हुए कहा कि अगर मंगलवार तक उक्त सामान व चोरों को नहीं पकड़ा गया तो वे आगे की रणनीति बनाकर बड़ा आंदोलन करने पर मजबूर होंगे। आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता भिवानी व्यापार मंडल के प्रधान जेपी कौशिक कर रहे थे उनके साथ का. ओम प्रकाश, सुखदेव सिंह, दीपक केडिया, राजेश कुमार, विकास कुमार, सुनील, राज कुमार सहित अन्य व्यापारी नेता व दुकानदार मौजूद थे।
ये था मामला
गत चार दिन व सात दिन पूर्व किरोड़ीमल मंदिर के पास व नया बाजार में चोरों ने दुकानों में लाखों की चोरी की। इसके बाद व्यापारियों ने पुलिस थाने में जाकर अपनी शिकायतें दर्ज करवाई थी लेकिन आज तक न तो चोरों को पकड़ा गया है और न ही उनके द्वारा सामान की बरामदगी हुइ है। इस दौरान व्यापारियों ने कहा कि उनको सुरक्षा प्रदान की जाए जिससे कि उनका कामकाज सुचारू रूप से चलता रहे।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिककरे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal