व्यापारियों का हांसी बंद:JJP नेता की हत्या से भड़के

40
SHARE
हांसी ।
हांसी में 3 दिन पहले हुई सैनी हीरो एजेंसी मालिक JJP नेता रविंद्र सैनी की हत्या को लेकर आज हांसी बंद है। व्यापारियों ने इसका ऐलान किया था। इस दौरान मेडिकल सेवाएं भी प्रभावित हो सकती हैं।
कल (गुरूवार) को हांसी में व्यापारियों ने जमकर प्रदर्शन किया। उन्होंने दिल्ली-सिरसा नेशनल हाईवे जाम का दिया। इसके बाद हांसी के एसपी मकसूद अहमद वहां आए। उन्होंने कहा कि इस हत्या का मास्टरमाइंड जेल में बैठा विकास है, जिसे पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर ला चुकी है।
पुलिस की कारगुजारी देख सैनी के परिवार ने रविंद्र सैनी के अंतिम संस्कार से इनकार कर दिया है। उन्होंने व्यापारियों के साथ मिलकर हांसी प्रशासन के आगे 3 मांगें रखी हैं। जिनमें हत्या करने वालों का एनकाउंटर, परिवार को एक सरकारी नौकरी और 1 करोड़ मुआवजे की मांग शामिल है।
वहीं परिवार ने अभी तक रविंद्र सैनी का शव नहीं लिया है। उनका शव हांसी के नागरिक अस्पताल के मॉर्च्युरी हाउस में रखवाया गया है।
बता दें कि रविंद्र सैनी का हांसी में सैनी हीरो एजेंसी का शोरूम है। बुधवार की शाम वह शोरूम के बाहर खड़े थे। जहां 3 बदमाश पैदल आए और उन्हें गोलियां मार दी। इसके बाद वे चौथे साथी के साथ बिना नंबर की बाइक पर बैठकर भाग निकले। इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ चुका है।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे ubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal