ट्रैफिक ZO मांग रहा था रुपए, ACB ने की रेड तो फरार हुआ, जानें पूरा मामला

SHARE

गुड़गांव: गुड़गांव में ट्रैफिक जोनल ऑफिसर के रुपए मांगने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने जब रुपए मांगने की रिकॉडिंग कर एंटी करप्शन ब्यूरो के समक्ष पेश की तो ब्यूरो के अधिकारी हरकत में आ गए। टीम बनाकर मौके पर भेजी गई ताकि आरोपी को पकड़ा जा सके, लेकिन वह टीम को चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो गया।

जानकारी के मुताबिक, एएसआई सुमेर गुड़गांव की ट्रैफिक पुलिस में बतौर जेडओ तैनात हैं। उनकी ड्यूटी इफको चौक पर है। एक व्यक्ति ने एंटी करप्शन ब्यूरो के डीएसपी भारतेंद्र को शिकायत देकर कहा कि उनसे एएसआई सुमेर द्वारा रुपयों की मांग की जा रही है। रुपयों की मांग करने की रिकॉर्डिंग उन्होंने डीएसपी के सामने पेश कर दी। इस पर डीएसपी ने तुरंत ही एक टीम का गठन किया और एएसआई सुमेर को काबू करने के लिए मौके पर भेज दिया गया।

यहां पहुंची टीम को देखकर पहले तो एएसआई इधर-उधर की बातें करने लगा, लेकिन कुछ ही देर में जब उसे अपने गिरफ्तार होने का संदेह हुआ तो वह टीम को चकमा देकर फरार हो गया। इस पर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने आरोपी के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट की धारा 7 के तहत केस दर्ज कर लिया है। टीम आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।