दर्दनाक हादसा: फरीदाबाद एक्सप्रेस-वे पर भाई-बहन ने गंवाई जान

SHARE

फरीदाबाद  : फरीदाबाद जिले में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर कैली गांव के पास शुक्रवार देर शाम एक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार भाई और बहन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि महिला का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल बच्चे को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली के हायर सेंटर रेफर किया गया है।

डंपर ने बाइक को मारी टक्कर

सेक्टर 58 थाना पुलिस के मुताबिक हादसा कैली गांव के पास एक्सप्रेसवे पर हुआ। गांव चंदावली के रहने वाले नवीन और उसकी बहन नेहा बाइक पर सवार होकर गांव की तरफ आ रहे थे। बाइक पर उनके साथ नेहा का बेटा लव भी था। पिता हरीश कुमार ने बताया कि उनकी बेटी नेहा की शादी गांव कालीका निवासी दीपक के साथ हुई थी। नेहा पिछले दो-तीन दिनों से मायके आई हुई थी। गुरुवार को वह किसी काम से अपने छोटे भाई 22 वर्षीय नवीन के साथ बाइक पर ससुराल गई थी। शुक्रवार शाम नवीन अपनी बहन नेहा और उसके बेटे लव को लेकर चंदावली लौट रहा था। इसी दौरान रास्ते में यह हादसा हो गया। इस हादसे में मौके पर ही नवीन और नेहा की मौत हो गई। जबकि नेहा का बेटा लव घायल हो गया। जिसको इलाज के लिए बीके अस्पताल लेकर जाया गया। जिसको हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखवा दिया है। दोनों शवों का आज पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को शव सौंप दिए गए है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।