हांसी में दर्दनाक हादसा, ड्रेन में पलटी कार; सरकारी स्कूल के चपरासी की मौत

SHARE

हिसार। उपमंडल के मुजादपुर गांव में रविवार सुबह एक ऑल्टो कार ड्रेन में पलटी हुई मिली। कार के अंदर एक व्यक्ति का शव बरामद होने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

ग्रामीणों ने तुरंत 112 नंबर पर सूचना दी। सूचना मिलते ही हांसी सदर थाना प्रभारी सुमेर सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से कार को बाहर निकलवाया।

पुलिस ने बताया कि कार से बरामद शव की पहचान डाया निवासी सूरजभान (41 वर्ष) के रूप में हुई है, जो गांव के ही सरकारी हाई स्कूल में चपरासी के पद पर कार्यरत थे। मृतक सूरजभान के तीन बच्चे हैं और वह शनिवार सुबह कंवारी गांव जाने के लिए निकले थे।

उनके भाई रमेश कुमार के अनुसार सूरजभान की आखिरी बातचीत परिवार से सुबह 10:30 बजे हुई थी, इसके बाद उनका मोबाइल स्विच आफ हो गया। जब वह देर रात तक घर नहीं लौटे, तो परिजनों ने मंगाली पुलिस चौकी में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।

फिलहाल पुलिस ने मौके पर फोरेंसिक टीम को बुलाकर जांच शुरू कर दी है और शव को हांसी नागरिक अस्पताल में रखवाया गया, जहां से पोस्टमार्टम के लिए हिसार रेफर कर दिया गया है।

स्वजन के बयान पर होगी कार्रवाई

थाना प्रभारी सुमेर सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान कर ली गई है और स्वजन को सूचित कर दिया गया है। आगे की कार्रवाई स्वजन के बयान के आधार पर की जाएगी। स्वजन का कहना है कि सूरजभान का किसी से कोई विवाद नहीं था और संभवतः वाहन असंतुलित होकर ड्रेन में गिर गया, जिससे उनकी मौत हो गई।