हरियाणा में दर्दनाक हादसा: बाप-बेटी की साथ में मौत, 6 बेटियों का पिता था मृतक

SHARE

रोहतक : रोहतक जिले में आज दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें बाइक पर जा रहे बाप-बेटी की जान चली गई। दोनों डायलिसिस के लिए एक निजी अस्पताल जा रहे थे। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके पर ट्रक छोड़ भाग गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची।

मृतकों की पहचान सोनीपत के गांव मौजपुर फरमाना के रहने वाले जगदीप (52) और उनकी करीब 14 साल की बेटी दीक्षा के रूप में हुई। जगदीप 6 बेटियों के पिता थे।  बता दें कि सुबह ही पिता-पुत्री रोहतक के एक निजी अस्पताल में आने के लिए घर से निकले थे। दोनों बाइक पर सवार थे। जब उनकी बाइक रोहतक में गांव किलोई-पोलंगी रोड पर चल रही थी, इसी दौरान पीछे से एक तेज रफ्तार ट्रक आया। ट्रक ने जगदीप की बाइक को पीछे से टक्कर मारी, जिससे उनकी बाइक ट्रक के नीचे घुस गई। इसके बाद ट्रक का पहिया दोनों के ऊपर से निकल गया, जिससे दोनों की बॉडी के हिस्से अलग-अलग होकर बिखर गए। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।