पानीपत
हरियाणा के पानीपत जिले के इसराना में शुक्रवार दोपहर को दर्दनाक हादसा हो गया। एक ट्रक ने कार काे टककर मार दी जिसमें कार सवार तीन लोग जिंदा जल गए। इनके शव बुरी तरह जल चुके हैं जिससे इनकी पहचान नहीं हो पाई है। जानकारी के अनुसार सोनीपत के HR 10 AC 5675 नंबर की एक कार पानीपत- रोहतक हाईवे पर गोहना की ओर जा रही थी। इस कार में तीन लोग सवार थे।
इसराना की अनाज मंडी के पास कार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसके बाद कार में आग लग गई। जिसके बाद कार सवार तीनों लाेग बाहर नही निकल सके और कार में ही जलकर तीनों की मौत हाे गई। कार में करीब 45 मिनट तक आग लगी रही। इसके बाद लोगों ने किसी तरह आग बुझाई। बाद में दमकल की गाड़ी और पुलिस भी मौके पर पहुंची। तीनों के शव बुरी तरह जल चुके हैं जिससे इनकी पहचान नहीं हो पाई है।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal