करनाल में दर्दनाक हादसा: बाइक सवार युवक की मौत, मां गंभीर घायल

SHARE

करनाल : करनाल के सुभरी गांव के नजदीक आज एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार जसविंदर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी माँ गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद पुलिस ने डंपर चालक को हिरासत में ले लिया है और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

मौके पर पहुंची पुलिस टीम

घटना की जानकारी मिलते ही जांच कर्मचारी संदीप पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि जसविंदर अपनी माँ के साथ बाइक पर जा रहा था, तभी अचानक बाइक और डंपर में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि जसविंदर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी मां को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसे के कारणों की जांच जारी

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि दुर्घटना किसकी लापरवाही से हुई। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाकर मामले की जांच शुरू कर दी है।