सोनीपत में देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें ट्रैक्टर सवार 2 किसानों की मौत हो गई है। ये हादसा घर से 500 मीटर दूरी पर हुआ है। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में पहुंचाया।
जानकारी के अनुसार सोनीपत के गांव चिटाना के रहने वाले सुनील ने बताया कि रात को उसका भाई मनोज और उनके पड़ोसी युवक योगेश रात करीबन 11 बजे खेत में नहर का पानी लगाने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान घर से कुछ दूरी पर चलने के बाद सामने से आ रही गाड़ी की एलईडी लाइट आंखों में लगने से ट्रैक्टर चालक को कुछ दिखाई नहीं दिया और खेत में पलट गया। इस हादसे में दोनों किसानों की ट्रैक्टर के नीचे दबने से मौत हो गई।
हादसे की सूचना स्थानीय लोगों ने परिजनों और पुलिस को दी। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर सिविल हॉस्पिटल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। कार ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

















