कुरुक्षेत्र: कुरुक्षेत्र में बुधवार को एक भयानक सड़क हादसे में दो की मौत हो गई, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दरअसल, कुरुक्षेत्र के पिहोवा रोड पर लोहार माजरा गांव के पास एक प्राइवेट बस और क्रेटा कार की आमने-सामने टक्कर हो गई. हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सड़क हादसे में दो की मौत: पुलिस की मानें तो घटना लोहार माजरा गांव के पास बुधवार करीब 11:30 बजे की है. सारसा गांव के लोग इलाज के लिए करनाल जा रहे थे. रास्ते में प्राइवेट बस और उनकी कार की आमने-सामने टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. हादसे में सारसा गांव के गुरुदेव और कुलदीप की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, हादसे में रोहतास, सुखदेव समेत 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
“सारसा गांव के कुछ लोग इलाज के लिए करनाल जा रहे थे. रास्ते में लोहार माजरा गांव के पास सामने से आ रही प्राइवेट बस से उनकी कार की टक्कर हो गई. हादसे में कार सवार 2 मौसेरे भाई गुरुदेव और कुलदीप की मौत हो गई. जबकि कार में सवार में रोहतास और सुखदेव घायल हो गए. वहीं, बस में सवार 1 महिला समेत 3 यात्रियों को चोटें आईं हैं. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है. दोनों वाहनों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.” -दिनेश राणा, इंस्पेक्टर
आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस: राहगीरों की मानें तो हादसे की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके बाद पुलिस ने मौके से गाड़ी को रास्ते से हटवाया. हादसे के कारण सड़क पर लंबा जाम लग गया था. पुलिस ने सड़क पर लगे जाम को खुलवाया. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.