महाकुंभ के दौरान रद्द ट्रेनों का फिर से होगा संचालन, इस रूट के यात्रियों को मिलेगा फायदा

0
SHARE

हिसार : हिसार में रेलवे प्रशासन की ओर से महाकुंभ मेला के दौरान रद्द की गई ट्रेनों को बहाल कर दिया गया है। अब इन ट्रेनों का 27 फरवरी से संचालन होगा। उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि हिसार से जींद, नई दिल्ली-हिसार ट्रेन अब नियमित रूप से संचालित होगी।

उन्होनें कहा कि ट्रेन संख्या 54044, हिसार-जींद ट्रेन 27 फरवरी से, ट्रेन संख्या 54043, जींद-हिसार ट्रेन 28 फरवरी से, ट्रेन संख्या 54423, नई दिल्ली-हिसार ट्रेन 27 फरवरी से, ट्रेन संख्या 54424, हिसार-नई दिल्ली ट्रेन 28 फरवरी से अपने निर्धारित स्टेशन से समयानुसार संचालित होगी।