हरियाणा की सड़कों पर सफर होगा महंगा, इस दिन से लागू होंगी नई टोल दरें

0
SHARE

अगर आपके पास भी वाहन है तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। बता दें एक अप्रैल से हरियाणा में राष्ट्रीय राजमार्ग पर सफर करना महंगा हो रहा है। हर टोल प्लाजा पर मौजूदा दरों में 4 से 5 फीसदी के बीच बढ़ोतरी होने की संभावना है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा टैक्स की दरे बढ़ाने की तैयारियां पूरी हो गई हैं।

बताया जा रहा है कि 1 अप्रैल 2025 से टोल की नई दरें लागू होंगी। हालांकि इससे एक सप्ताह पहले ही सभी टोल प्वाइंट पर मौजूदा दर के आधार पर अगले दर में वृद्धि होती है। 1 अप्रैल से वाहन चालकों को अपनी जेब कुछ और ढीली करनी होगी।